Chandra Grahan : चंद्र ग्रहण में भूल कर भी न करे ये 21 गलतियाँ | lunar eclipse| Boldsky

2018-07-20 3

The longest lunar eclipse of the century is going to be on July 27. On this day, with the full moon of the month of a month, Guru Purnima is also there. In this sense, this lunar eclipse is being considered as special. By the way, this lunar eclipse appears in Capricorn, on the basis of which it is being said that this eclipse will take time to relieve the people of this zodiac. For some amounts, this lunar eclipse will bring auspicious wedding, which will increase the wealth and property. This lunar eclipse will be visible throughout India as well as in many other parts of the world.

सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को लगने जा रहा है। इस द‍िन आषाढ़ माह की पूर्णिमा के साथ ही गुरु पूर्ण‍िमा भी है। इस लिहाज से ये चंद्र ग्रहण खास माना जा रहा है। वैसे ये चंद्र ग्रहण मकर राश‍ि में लग रहा है ज‍िसके आधार पर बताया जा रहा है कि इस राश‍ि वालों के लिए ये ग्रहण तकलीफ भरा समय लेकर आएगा। वहीं कुछ राश‍ियों के लिए ये चंद्र ग्रहण शुभ लग्‍न लाएगा जिससे धन और संपत्‍त‍ि में बढ़ोतरी होगी। यह चंद्र ग्रहण पूरे भारत में द‍िखने के साथ ही विश्‍व के अन्‍य कई हिस्‍सों में भी नजर आएगा।

Videos similaires